
रांची: विश्व संवाद केंद्र, झारखंड द्वारा आयोजित देवर्षि नारद जयंती सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन राँची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में किया गया.।मोके पर पद्धश्री अशोक भगत,एवं आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर एवं उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उक्त अवसर पर अशोक भगत ने कहा कि समाज के हर वर्गों की आवाज पत्रकार होते है।ये लोकतंत्र में सरकार एवं आम जनों दोनों को समय समय पर आईना दिखाने का कार्य करते आ रहे हैं उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने का मजबूत स्तंभ पत्रकार हैं। आज देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है यह बड़ी सौभाग्य की बात है ऐसे तो पत्रकारों पर बोलना सूर्य क्यों दीपक दिखाने जैसा है परंतु वर्तमान परिवेश में पत्रकारों की चुनौती बढ़ी है तथास्तु रूप से पत्रकारिता करना इनकी प्रमुख चुनौती में शामिल है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों की भूमिका अहम हो गई उनकी सहभागिता के बिना समृद्ध ,एवं ससक्त राष्ट्र की कल्पना करना बेमानी होगी।
कार्यक्रम में “बिरसा हुंकार” पत्रिका के नवीन संस्करण का लोकार्पण किया गया।
