



सभी 102 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के साथ सफलता प्राप्त किया।
आशुतोष कुमार चौबे, सुमित कुमार, रोहित कुमार, प्रवीण कुमार, सागर कुमार ,आशुतोष कुमार ने विद्यालय में प्रथम पांच स्थान प्राप्त किया।
श्री बंशीधर नगर :स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र_ छात्राओं ने जैक के द्वारा जारी की गई मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में जिले एवं राज्य स्तर पर अव्वल दर्जा प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के सभी 102 छात्र छात्राओं ने इस बार मैट्रिक के परीक्षा में प्रथम डिवीजन से पास होकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविकांत पाठक ने बतलाया कि विद्यालय का मैट्रिक परिणाम सत् प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के आशुतोष कुमार चौबे, पिता राधेश्याम चौबे, ने 484(96.8%) अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही सुमित कुमार, पिता अनूप कुमार ने 482(96.4%) अंक लाकर अपने विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि रोहित कुमार पिता धीरज कुमार एवं प्रवीण कुमार पिता रमन कुमार ने 480 (96%)अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। जबकि सागर कुमार पिता धर्मेंद्र सेठ ने 479 एवं आशुतोष कुमार पिता ब्रजेश लाल जायसवाल ने 478 अंक लाकर क्रमशः चौथे एवं पांचवें स्थान को प्राप्त किया जबकि अनुराग कुमार ,युवराज कुमार, ओम कुमार ने संयुक्त रूप से छठा स्थान प्राप्त किया जबकि उत्तम कुमार, अंकित विश्वकर्मा , शांभवी कुमारी, प्रियांशु कुमार एवं रंजन कुमार ने विद्यालय के टॉप 10 में अपना स्थान प्राप्त किया।
