September 19, 2023

गढ़वा। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के एक बयान पर महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा है। उनके बयान को महिलाओं ने महिला विरोधी एवं महिला पर अभद्र टिप्पणी बताते हुए आंदोलन की शुरुआत कर दी है। महिला शक्ति के बैनर तले मंगलवार को काफी संख्या में आक्रोषित महिलाओं ने विरोध मार्च निकाली। इस दौरान पूर्व विधायक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही महिलाओं ने पूर्व विधायक श्री तिवारी की तस्वीर पर कालिख पोत कर चप्पलों से जमकर पिटाई की।

भवनाथपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ कमल सैनी द्वारा मरीजो व उनके परिजनों के साथ आयें दिन दुर्व्यवहार करने तथा मरीजो का ईलाज करने में कोताही बरतने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। 

बंशीधर नगर:जायंट्स ग्रुप ऑफ़ श्री बंशीधर नगर के द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर 100 दो पहिया वाहन और चार दर्जन चार पहिया वाहनवाले को जागरूक किया गया ।
जिसमें नगर अध्यक्ष रंजन कुमार छोटू सचिव अनूप कुमार निराला डॉक्टर धर्मचंद लाल अग्रवाल, प्रमोद कुमार,अश्विनी कुमार, राहुल जायसवाल , गोपाल जायसवाल, हृदयानंद कमलापुरी ,देव शंकर प्रसाद, शुभम कुमार ,धीरज अग्रवाल, विनोद कुमार , गढ़वा जिला परिवहन कार्यालय से नीरज पांडेय ,विनय तिवारी ,संजय बैठा, और नगर थाना से श्री सुनील दास और राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।