Home » अंतर्राष्ट्रीय » बंशीधर नगर:जायंट्स ग्रुप ऑफ़ श्री बंशीधर नगर के द्वारा जायंट्स सेवा सप्ताह अंतर्गत आज पांचवा दिन चचेरिया बैल बाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका आशा कुमारी कोड 0311 एवं मिडिल स्कूल के बगल में आंगनबाड़ी केंद्र सुमित्रा देवी कोड 0310 में लगभग 50 बच्चों के बीच में सिलेट चौक का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जायंट्स अध्यक्ष रंजन कुमार छोटू, सचिव अनूप कुमार निराला ,सुजीत अग्रवाल, अश्विनी कुमार, राहुल जायसवाल, गोपाल जायसवाल, विनोद कुमार उपस्थित थे

बंशीधर नगर:जायंट्स ग्रुप ऑफ़ श्री बंशीधर नगर के द्वारा जायंट्स सेवा सप्ताह अंतर्गत आज पांचवा दिन चचेरिया बैल बाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका आशा कुमारी कोड 0311 एवं मिडिल स्कूल के बगल में आंगनबाड़ी केंद्र सुमित्रा देवी कोड 0310 में लगभग 50 बच्चों के बीच में सिलेट चौक का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जायंट्स अध्यक्ष रंजन कुमार छोटू, सचिव अनूप कुमार निराला ,सुजीत अग्रवाल, अश्विनी कुमार, राहुल जायसवाल, गोपाल जायसवाल, विनोद कुमार उपस्थित थे

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश