
गढ़वा : सांसद विष्णु दयाल राम की कोशिशों से रूस के चेरिपोवेट्स शहर में काम के दौरान मृत गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड अंतर्गत औरईया गांव निवासी रवि कुमार चौधरी का पार्थिव शरीर भारत लाया जा रहा है। इस आशय की जानकारी विदेश मंत्रालय के अवर सचिव बिभूतिनाथ पांडेय ने सांसद विष्णु दयाल राम के पत्र के आलोक में उनके निजी सचिव अलख दूबे को दी है। साथ ही अवर सचिव ने श्री दूबे से सांसद को उचित रूप से इस बात से अवगत कराने का अनुरोध किया है।
सांसद के निजी सचिव अलख दूबे ने बताया कि विगत 15 मार्च को मेराल प्रखंड अंतर्गत औरईया गांव निवासी विरेंद्र चौधरी ने सांसद को आवेदन देकर रूस के चेरिपोवेट्स शहर में काम के दौरान मृत अपने पुत्र रवि कुमार चौधरी का पार्थिव शरीर को स्वदेश वापस लाकर उन्हें सुपुर्द कराने कराने की गुहार लगाई थी। जिसके आलोक में सांसद ने 15 मार्च को विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर तुरंत हस्तक्षेप करने और रूस की राजधानी मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर रवि कुमार चौधरी का पार्थिव शरीर स्वदेश लाकर परिजनों को सुपुर्द करने का अनुरोध किया था। जिसके आलोक में विदेश मंत्रालय ने हस्तक्षेप कर पार्थिव शरीर वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हुई है।
सांसद के निजी सचिव ने बताया कि विदेश मंत्रालय के अवर सचिव ने उन्हें अवगत कराया है कि मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने सूचित किया है कि रवि कुमार चौधरी रूस के चेरेपोवेट्स में सेवरस्टल पेलेट मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स में इएसटीए कंस्ट्रक्शन कंपनी के कॉर्पोरेट पार्टनर ओ ओ ओ लेव स्टोरी में काम कर रहे थे। कंपनी ने विगत 14 मार्च को उनकी पत्नी को रवि की मृत्यु के बारे में सूचित किया। दूतावास उनके परिवार और कंपनी द्वारा नियुक्त एजेंट के संपर्क में है।
कंपनी उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की है। एजेंट ने दूतावास को सूचित किया कि स्व. रवि कुमार चौधरी के पार्थिव शरीर को 17 मार्च को चेरेपोवेट्स से मॉस्को लाया गया है। रवि कुमार चौधरी की मृत्यु के पंजीकरण के लिए अंतिम संस्कार एजेंट सभी प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ 19 मार्च को दूतावास का दौरा करेगा और 19/20 मार्च 2025 को पार्थिव शरीर को भारत ले जाने की उम्मीद है। इसके लिए दूतावास सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।
